BloggingBhai एक हिंदी वेबसाइट है जहां पर आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग, डोमेन, होस्टिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी आर्टिकल के बारे में पढ़ पाएंगे। अभी तक इस ब्लॉग का सिर्फ एक ही लेखक है और वह है हम सुभम बिस्वास। मैंने इस ब्लॉग को काफी समय पहले सुरु करने का सोचा था। मगर दूसरे ब्लॉग के काफी काम के चलते ये सुरु करने में थोड़ा समय लग गया। नवंबर 2019 में मैंने मेरा सबसे पहला डोमेन लिया था। मैंने सुना है लोगोका पहला ब्लॉग सफल नहीं हो पता है। लेकिन मेरे केस में ऐसा नहीं हुआ। मेरा पहला ब्लॉग ही मुझे सबसे ज्यादा पैसा कमाके देता है और आज भी हम उसीसे सबसे ज्यादा पैसा पैसा कामता हूं।
उसके बाद भी मैंने कुछ और ब्लॉग सुरु करे है। मगर उनमे से सभी में समय न देने के कारन और अच्छा कंटेंट सही समय पर न लिखने के वजह से सभी ब्लॉग सफल नहीं हो पाए है। अभी मेरे पास 7 ब्लॉग है जिनमे से 4 ब्लॉग से में पैसा कमा पता हूँ। उनमे से ये भी एक पैसा कामके देने वाला ब्लॉग है।
इस ब्लॉग में में आज तक जो भी शिखा ब्लॉग्गिंग, SEO, डोमेन, होस्टिंग से जुड़ी वह सब आप से शेयर करूँगा। में मानता हूँ आज के समय में जहा पर हर गाओं, सहर में तेज इंटरनेट उपलब्ध है वह सभीको इंटरनेट से पैसा कमाने के कोसिस करना चाहिए। इसमें समय तो लगता है लेकिन एकबार सफलता मिलने पर आपको काफी पैसा मिलेगा बोहोत कम म्हणत करके। काफी बच्चे ऐसे है जिन्हे इंटरनेट पर वीडियो बनाने में या फिर अपना चेहरा दिखाने में दिक्कत आती है। ऐसे में आपके लिए ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा जरिया बन सकता है। क्योंकि यहाँ पर हमें सिर्फ लिखना होता है, अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं।
मेरे बारे में: Suvam Biswas
दोस्तों मेरा नाम है Suvam Biswas. में आप ही के जैसा एक आम आदमी हूँ। मेरा उम्र है 24 साल और मेरा कद है सिर्फ 5’3”. बचपन में हर कोई बोहोत सारा स्वप्ना देखता है। मैंने भी देखा था। कभी मन करता की पुलिस बनूँगा तो कभी सोचता था की अविनेता बनूँगा। बचपन में मैंने खेल जगत से हैमिषा दूर भागता था। क्योंकि मुझे काफी डर लगता था। सोचता था की अगर बॉल लग गयी तो क्या होगा।
बचपन में मैंने सीखा था की पढ़ाई ही सबकुछ है। तो इसीलिए पढ़ाई के अलावा मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं था। पढ़ाई में भी ऐसा कुछ खास नहीं था की हर बिसय में अच्छा मार्क्स आये। स्कूल के 7 बिसय में से 4 बिसय ही अच्छे लगते थे। और उनको ही पड़ता रहता था। बाकि बिसय पर ध्यान न देने के कारन रिजल्ट 60-70% के आस पास ही आता था। 4 बिसय में 80-90 करके मार्क्स होने के कारन भी।
किसी को दोस तो नहीं देना चाहूंगा। मगर बचपन में कोई हमें ये नहीं बताया था की इतिहास और भूगोल क्यों पड़े। हर कोई कहता था बस रट्टा मार्लो। और रही बात इंग्लिश की तो उसका कोई अच्छा सिक्षाक न होने के कारन उसपे भी हमने ज्यादा मार्क्स नहीं ले आ पते थे। इसीलिए 10th के बाद हमने Science लेकर पड़ना पसनद किया। फिर कॉलेज जाके हमने गणित पर स्नातक पड़ना सुरु किया।
मेरा जिंदगी ही कुछ अलग है। हर चीस मेरे लिए बोहोत लेट आता है मगर सबसे अलग और बेहतर आता है। जो भी चीस से में दूर भागने की कोसिस करता हूँ वही मेरे जिंदगी में कुछ साल बाद वापस आते है और वही मेरे जिंदगी का उद्देसो बदल देता है। साइकिल चलाने से मुझे दर लगता था लेकिन बाद में साइकिल चलना मुझे बोहोत पसंद आने लगा। इतिहास और भूगोल से मुझे नफरत थी लेकिन आज में इतिहास से जुड़ी ब्लॉग लिखता हूँ और भूगोल के बारे में YouTube पर जानती हूँ Vlogs बनाने के लिए। और रही बात English की तो जो भी Blogs से में सबसे ज्यादा पैसा कमाता हूँ वह सरे English में ही लिखा जाता है मेरे द्वारा।
कैसे मुझे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में पता चला
जब में 10th में पड़ता था तभी से GPRS चलना सुरु किया था। और घर में नया मोबाइल आया था। में तो बड़ा खुश था अब इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे। मगर उस समय ये उतना भी आसान नहीं था। हमारे घर में सुख शांति तो थी मगर आर्थिक मामले में थोड़ा मुश्किल हालत थी। जब मुझे पता चला ऑनलाइन इनकम के बारे में तबसे ही में देखता रहता था गूगल पर इसके बारे में। ये बात है जब में कॉलेज में पड़ना सुरु किया। तबभी हमारे पास कोई अच्छा फ़ोन नहीं था।
गूगल पर ऑनलाइन इनकम के बारे में जबभो देखते थे तब सिर्फ ऐप्स डाउनलोड करके और रेफेर करके पैसा कमाने के बारे में ही पता चलता था। जब में कॉलेज के 3rd yr परीक्षा दे रहा था तब घर से मुझे एक स्मार्टफोन खरीद के दिया था। तब एक दोस्त ने मुझे UPI के बारे में बताया। और ये भी बोलै की इससे हम कुछ पैसे भी कमा पाएंगे। फिर सुरु हुआ मेरा हर दिन ₹30, ₹40 करके पैसा कमाना।
फिर एकदिन मुझे YouTube के बारे में पता चला एक दूर के रिस्तेदार से। उसने तब मुझे सिर्फ ये बताया की YouTube से पैसा कमाया जा सकता है वीडियो बनके। इसके लिए हमें सिर्फ तीन ऐप जैसे Filmora Go, YT Studio और Legend का जरूरत पड़ेगा। मैंने उसके बाद बोहोत कुछ ढूंढा और फिर एक YouTube Channel खोला ऑनलाइन ऑफर और UPI ऑफर से जुड़ी।
देखते देख्ग्ते काफी कुछ जानने को मिला Youtube से। SEO के बारे में सीखा और चैनल मोनेटाइज भी हुआ। मगर मेरे पास कोई खुदका रूम न होने के कारन में सही वीडियो सही समय पर नहीं दाल पता था। मुझे सबके सामने वीडियो बनाने में काफी शरम आती थी। जिसके कारन वीडियो में व्यूज आना काम हो गया। फिर एकदिन वीडियो में व्यूज बराने के लिए SEO के बारे में जानना सुरु किया। तब मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में पता चला। मुझे ब्लॉग्गिंग यूट्यूब के जैसा ही लगा था। मुझे लगा था की ये चीस मेरे लिए ही बने है। ना तो मुझे इस्पे मु दिखाना होगा और नहीं आवाज़ देना होगा। सिर्फ लिखके हम पैसा कमा पाएंगे। तो मैंने इसको करना तय किया।
Blogging कैसे मैंने सुरु किया
में लिंकेडीन का इस्तेमाल बहुत करता हूँ। लोग मेरे द्वारा लिखे गए blogging tutorial काफी पसंद करते हैं। पिछले कुछ समय से में देख रहा था काफी सारे लोग मुझे हिंदी में कंटेंट डालने को बोल रहे थे। इसीलिए मैंने ये नए ब्लॉग बनाया। जहा पे में ब्लॉग्गिंग के बारे में आर्टिकल लिखता हूँ।