एक लाभदायक Affiliate Marketing Niche कैसे खोजें?

ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत तरीके होते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग इसमें से एक अच्छा तरीका हैं। आज इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे एक लाभदायक Affiliate Marketing Niche कैसे खोजे। में पिछले तीन साल से Blogging और Affiliate Marketing कर रहा हूँ। आप अगर थोड़े समय देके इस आर्टिकल को पढ़ेंगे तो आपको कुछ नहीं तो मेरे तरीके के बारे में पता चलेगा की में कैसे एक अच्छा Affiliate Marketing Niche खोजता हूँ मेरे ब्लॉग के लिए।

मार्केट में काफी प्रकार के एफिलिएट प्रोग्राम चलता हैं। हमारे देश में सबसे ज्यादा चलने वाला एफिलिएट प्रोग्राम हैं Amazon Affiliate Program. इसका कारन कोई भी ब्यक्ति जिसके पास एक YouTube Channel या फिर एक Blog हैं वह इससे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ और अच्छे Affiliate Program हैं ClickBank, Software Affiliate, Application Referral इत्यादि।

में जब Blogging करना चालू किया था तब मेरा ध्यान था सिर्फ महीने में 5000 रूपए कमाने का। क्योंकि उस वक़्त में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। और मुझे उससे महीने में 3000 इनकम हो जाता था। इसी लिए में सोचता था अगर में ऑनलाइन किसी प्रकार से 5000 से 7000 रूपया कमा पाऊं तो मेरा पॉकेट मनी ठीक रहेगा। मगर भगवान के कृपा से मुझे और ज्ञान मिलता रहा और में अच्छे Affiliate Marketing Niche खोजके ज्यादा रोजगार करता रहा।

यह भी पढ़ें: वेब स्टोरी कैसे बनाएं

Affiliate Marketing क्या हैं

ये एक पैसा कमाने का तरीका हैं। आप आपके ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल के सहारे किसी को कुछ प्रोडक्ट लिंक शेयर कर सकते हैं। जब दूसरे लोग उस लिंक से जाके कुछ भी खरीदेगा तब आपको कुछ कमीशन दिया जायेगा। ऐसे होता हैं एफिलिएट मार्केटिंग का काम। इसके लिए आपको प्रोडक्ट खरीदने का जरुरत नहीं। लेकिन जो बाँदा या बंदी आपके लिंक से प्रोडक्ट पेज पे जायेगा उसे कुछ खरीदना होगा तब आपको कमीशन दिया जायेगा।

आप कौनसा प्रोडक्ट recommend कर रहे हो उसपे निर्भर करता हैं आपको कितना % कमीशन मिलेगा। Amazon Affiliate में आपको 1% से 10% तक कमीशन दिया जायेगा। तो वही बाकी के एफिलिएट प्रोग्राम जैसे सॉफ्टवेयर, ऐप्स, सर्विस में आपको lifetime कमीशन दिया जायेगा वह भी 30% से 60% तक।

यह भी पढ़ें: ब्लॉग रैंक कैसे करे

Affiliate Marketing कैसे करे

एफिलिएट मार्केटिंग से इतना पैसा कमाया जा सकता हैं आप सोच भी नहीं सकते हो। अगर किसी चीज़ से इतना पैसा कमाया जा सकता हैं तो जाहिर सी बात हैं कि उसमे थोड़ा तो इन्वेस्ट करना ही पड़ेगा। आप चाहे तो फ्री में भी ये काम कर सकते हैं। मगर उसमे समय बहुत ज्यादा लगेगा। फ्री में आप यूट्यूब चैनल, ब्लॉगर या फिर टेलीग्राम चैनल के सहारे एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हो।

amazon affiliate marketing

यूट्यूब में आप वीडियो तो बना लोगे। लेकिन अगर आपके पास वह प्रोडक्ट नहीं हैं तो आपके बात सुनके शायद ही कोई उसे खरीदेगा। फ्री ब्लॉगर को ग्रो करना 2022 में काफी मुश्किल हैं। खासकर इतना मुश्किल Niche में। और Telegram Channel पे सब्सक्राइबर न होने पर आप कैसे कर पाओगे एफिलिएट मार्केटिंग।

इसीलिए एक WordPress Blog बनाके एफिलिएट मार्केटिंग करना सबसे अच्छा तरीका हैं। इसके लिए आपको एक साल के लिए 4000 रूपया के आस पास खर्चा आएगा। फिर आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से रिसर्च करके उसके बारे में लिखना होगा। जब कोई आके उस लिंक से कुछ खरीदेगा तब आपको कमीशन प्रदान किया जायेगा।

लाभदायक Affiliate Marketing Niche कैसे खोजें

एक अच्छा लाभदायक Affiliate Marketing Niche खोजना कोई बड़ी बात नहीं। आप गूगल करके आसानी से जान पाएंगे कौनसे एफिलिएट प्रोग्राम सबसे ज्यादा कमीशन देता हैं। मगर सिर्फ पैसा देखके अगर आप Affiliate Marketing Niche तय करेंगे तो आपका समय ही बरबाद होगा। इससे अच्छा हैं खुदके बारे में जानिए और खुद जिस चीज़ में सबसे अच्छा हो उसके ऊपर ब्लॉग बनाये और Affiliate Marketing Niche तय कीजिए।

अपने शौक और रुचि पर विचार करें

आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता। पहले खुदसे पूछिए आपको सबसे ज्यादा कौनसा चीज़ पसंद हैं, आपको कौनसा काम करना पसंद हैं, आप ऑनलाइन दिन भर क्या देखते रहते हो, क्या आप आपके जान पहचान के लोग से उसके बारे में ज्यादा ज्ञान रखते हो, इन सभी पहले सही जबाब आपने आप से पूछिए।

अगर आप आपके पैशन को ही आपने प्रोफेशन बना लेते हो तो इससे बढ़िया कुछ नहीं हैं। जैसे मुझे लैपटॉप के बारे में थोड़ा ज्ञान था। क्योंकि में खुदके लैपटॉप लेने से पहले बहुत रिसर्च किया था। इसीलिए में आपने ब्लॉग में लैपटॉप के बारे में लिखना सुरु किया और लैपटॉप का एफिलिएट मार्केटिंग करने लगा।

सबसे पहले आप आपके जो चीज़ सबसे ज्यादा पसंद हैं उसका एक लिस्ट बनाये और फिर उसमे से जो आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता हैं उसे तय कीजिए। आपको बहुत ज्यादा ज्ञान होने का जरुरत नहीं हैं। बस जिस चीज़ के बारे में आप लिख रहे हैं उसके बारे आपको अच्छा ज्ञान रहेगा तो ऑडियंस उसे पढ़के आनंद लेगा।

ऐसा Affiliate Marketing Niche मत तय कीजिए जिसके ऊपर आर्टिकल लिखना आपके लिए मुश्किल हैं। क्योंकि अगर आप किसी भी Niche में लगातार आर्टिकल नहीं लिख पाएंगे या फिर वीडियो नहीं बना पाएंगे तो आपको बाद में दिक्कत आएगी। समय देके अच्छे से एक Affiliate Program निकाले और उसपे 10-12 पोस्ट बनाए।

संभावित आय

जिस भी निच आपने तय किये हैं क्या उससे ठीकठाक रोजगार आएगा? अगर इसका जबाब हैं हां तो आप कम आर्टिकल लिखके भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। मगर यदि आपने के ऐसा निच तय किये हैं जिससे ज्यादा इनकम नहीं होगा तो आपको ज्यादा इनकम करने के लिए कोई और काम या फिर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखना पड़ेगा।

मैंने देखा हैं सॉफ्टवेयर, ऐप्स और पर्सनल फाइनेंस जैसे लोन, इन्वेस्टमेंट ऐसे ऐप्स पे ज्यादा कमीशन दिया जाता हैं। इसके अलावा अगर आप AC, Laptop जैसे महंगे प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे तो भी आपको ठीकठाक रोजगार आएगा। मगर यदि आप आपके ब्लॉग पे सिर्फ पेन, पेंसिल, खता जैसे चीज़ो के ऊपर लिख रहे हैं जिसका कीमत काफी कम होता हैं तो आपको बोहोत कम बिलकुल ना के बराबर रोजगार होगा।

आप अगर एक ऐसा निच तय करेंगे जिससे आप Google Adsense और Affiliate Marketing के साथ और भी रोजगार करने के तरीका जैसे Sponsorship, Guest Post का फ़ायदा उठा पाएंगे तो आपके लिए और बेहतर रहेगा।

Views कहा से आ रहा हैं

एक Affiliate Marketing Niche तय करने से पहले आपको ये भी देखना पड़ेगा की उस निच पे और भी जो लोग काम कर रहा हैं क्या उन्हें अच्छा views मिल रहा हैं की नहीं। आप उनके traffic कुछ SEO Tools जैसे Ahrefs, SemRush का इस्तेमाल करके देख सकते हो।

ज्यादातर views आपको Google Search से ही मिलेगा। तो पहले Keyword Research करना बहुत जरुरी हैं। हां, आप नया टॉपिक पे कंटेंट लिख सकते हो और लिखना भी चाहिए। आपको नया कीवर्ड SEO Tools में नहीं दिखायेगा। में आपको कहूंगा आप खुदसे रिसर्च कीजिए और थोड़ा अलग कुछ काम भी कीजिए। क्योंकि जब आप कुछ नया करेंगे तब आपको आपका स्टाइल पता चलेगा। जिससे आपको पता चलेगा क्या करने पर आपको ज्यादा views मिल रहा हैं।

जब में पहली बार एफिलिएट मार्केटिंग कंटेंट लिखना चालू किया तब मेरे कीवर्ड रिसर्च करके निकले गए कंटेंट पे ज्यादा व्यूज नहीं आता था। मगर ट्रेंडिंग टॉपिक और फ्रेश कीवर्ड पे मुझे ज्यादा व्यूज मिलता था। और एहि हैं एक अच्छे ब्लॉगर का पहचान जो कोई काम भीड़ से अलग होक सबसे पहले करेंगे।

अगर आपके आर्टिकल बहार के देश जैसे US, UK में देखा जा रहा हैं तो उसमे आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा। बहार के देश से views होने पर आपको कम traffic पे अच्छे कमाई होगा। लेकिन हमारे देश भारत में CPC कम होने पर उतना नहीं मिलेगा। फिर भी आप अगर नए कीवर्ड पे काम करेंगे तो आपको दुसरो से ज्यादा अच्छा रिजल्ट दिखेगा।

कुछ अलग करने का सोच

चाहे आप एक YouTuber हो या फिर एक Blogger, आपको हमीशा दुसरो से अलग काम करने का सोच रखना चाहिए। जो काम सभी लोग कर रहे हैं वह अगर आप भी करेंगे तो आपको अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा। भीड़ से अलग होक कुछ करने पर ही सफलता मिलता हैं। आपको भी कोशिश रखना चाहिए दुसरो से अलग काम करने का।

मेरा मतलब हैं जिस भी कीवर्ड पे आप लिखना चाहते हो पहले देखिए उसपे जिसने आर्टिकल लिखा हैं उनके आर्टिकल में क्या नहीं हैं। अगर आप उस चीज़ को पूरा कर पाए तो लोग जरूर आपके पोस्ट पड़ेगा और देखेगा। पहले दुसरो के पोस्ट पे जाके उनके कमेंट अच्छे से देखिये और जानिए क्या ऐसा चीज़ हैं जो लोग जानना चाहते हैं। साथ में दुसरो के पोस्ट अच्छे से देखके भी आपको पता चलेगा की उसमे क्या मिसिंग हैं।

FAQs: Affiliate Marketing Niches

1. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

आप एक यूट्यूब चैनल और ब्लॉग बनाके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

2. अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए प्रोडक्ट खरीदने का जरुरत हैं?

नहीं, आप बिना प्रोडक्ट ख़रीदे भी अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग कर पाएंगे।

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

इसका कोई लिमिट नहीं हैं। आपके लिंक से जितना सेल आएगा आपको उतना कमीशन मिलेगा। अमेज़न एफिलिएट में अगर आपके ब्लॉग पे रोज 1000 लोग आ रहे हैं तो आप महीने में 50000 से 60000 तक कमा सकते हो।

4. रेकरिंग एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं?

कुछ ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम होते हैं जिससे आपको एकबार रेफेर करके जिंदगी भर के लिए कमीशन मिलेगा। जब जब लोग आपके लिंक से डाउनलोड करके कोई ऐप या फिर सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करेंगे, उसमे पैसा निवेश करेंगे तब तब आपको कमीशन दिया जायेगा।

5. बिगिनर के लिए सबसे अच्छा Affiliate Marketing Niche क्या हैं?

आपको जो काम पसंद हैं आपको उसी के ऊपर ब्लॉग बनाके उसपे एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहिए। बिगिनर के लिए अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा होता हैं क्योंकि इसमें आसानी से अकाउंट बनके अप्रूवल लिया जाता हैं।

Suvam Biswas

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है SUVAM BISWAS। पिछले दो साल से में blogging कर रहा हूँ और इसीसे अपना करियर और घर चला रहा हूँ। इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़ी और blogging से जुड़ी आर्टिकल पढ़ पाएंगे। इसके अलावा भी मेरा कुछ और ब्लॉग है। BLOGGINGBHAI ब्लॉग के जरिए में आपलोगोंको ब्लॉग्गिंग से जुड़ी जानकारी देना चाहता हूँ।

Leave a Comment