में मेरे LinkedIn प्रोफ़ाइल पे हर रोज Blogging के बारे में बात करता हूँ। कुछ दिन पहले मुझे एक रिक्वेस्ट आया, जहां एक बाँदा मुझसे पूछा ‘Blogging करके Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए’. में कोशिश कर रहा था लिंकेडीन पर ही इस सवाल का जबाब देने का। मगर मुझे लगा अगर इसके बारे में एक ब्लॉग लिखू तो काफी लोगो को फ़ायदा मिलेगा। तो चलिए आपको बता ते हैं कैसे आप Amazon Affiliate Marketing से पैसा कमा पाएंगे।
में पिछले तीन साल से यानि की 2019 से Blogging कर रहा हूँ। आज ये मेरा फुल टाइम काम हैं। में पैसा कमाने के लिए कोई और नौकरी नहीं करता हूँ। पता हैं, मैंने पिछले तीन साल में ब्लॉग लिखके इतना कुछ कर पाया जो की शायद कोई नौकरी करके में इतने कम समय में न कर पता। या फिर कभी नहीं कर पता।
अगर आप मुझे LinkedIn पर फॉलो करते हो तो आपको पता होगा की मेरा ज्यादा इनकम Affiliate Marketing से ही आता हैं। AdSense से भी थोड़ा इनकम हो जाता हैं मगर एफिलिएट से उससे 10 गुना ज्यादा होता हैं। Affiliate Marketing एक बोहोत बड़ा समुन्दर के जैसा हैं जिसका एक छोटा हिस्सा हैं Amazon Affiliate Marketing. जब में ब्लॉग लिखना चालू किया था तब में भी अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करके ही ठीकठाक पैसा कमा लेता था।
आज कल ज्यादा इनकम सोर्स होने के कारण में Amazon Affiliate ज्यादा नहीं करता। मगर फिर भी इससे मुझे हर महीने कुछ इनकम आ जाता हैं। पता हैं, जो प्रोडक्ट आर्टिकल में दो साल पहले लिखा था आज भी वह गूगल पर रैंक करता हैं और कुछ लोग उसके लिंक से कुछ खरीदने पर मुझे कमीशन मिलता हैं। इसीलिए मुझे एफिलिएट मार्केटिंग इतना पसंद हैं। तो चलिए बात करते हैं Blogging करके Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए।
Page Contents
- 1 एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं
- 2 FAQs: Amazon Affiliate Marketing in Hindi
- 2.1 1. क्या फ्री में अमेज़न एफिलिएट के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
- 2.2 2. अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए प्रोडक्ट खरीदना पड़ता हैं?
- 2.3 3. क्या अमेज़न एफिलिएट और गूगल एडसेंसे का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकता हैं?
- 2.4 4. WhatsApp पे अमेज़न एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं?
- 2.5 5. अमेज़न एफिलिएट से बैंक में पैसा कैसे आता हैं?
- 2.6 6. कैसे मिलता हैं अमेज़न एफिलिएट अकाउंट का अप्रूवल?
एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं
क्या आप जानते हो एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं? चलो ठीक हैं, में एक बार बता ही देता हूँ। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप एक बार काम करके बोहोत लम्बे समय के लिए पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आपको किसी एक प्रोडक्ट का लिंक आपने ऑडियंस के साथ शेयर करना होगा। जब कोई और इंसान आपके उस लिंक से जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा या फिर कुछ और प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको उसका कुछ परसेंट कमीशन मिलेगा।
Affiliate Marketing बोहोत प्रकार के होते हैं। जैसे रेकरिंग एफिलिएट प्रोग्राम, डायरेक्ट एफिलिएट प्रोग्राम इत्यादि। कुछ अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम हैं अमेज़न एफिलिएट, क्लिक्क्बेंक, होस्टिंग, लोन ऐप, शेयर बाजार ऐप और गेमिंग ऐप्स इत्यादि। अमेज़न एफिलिएट एक डायरेक्ट एफिलिएट प्रोग्राम हैं। इससे आपको एक इंसान एक लिंक से क्लिक करके पुरे साल कुछ खरीदने पर एकबार ही कमीशन मिलेगा। मगर रेकरिंग प्रोग्राम में आपको जिंदगी भर के लिए कमीशन मिलेगा।
Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास कुछ Subscribers या फिर Audience होना चाहिए। तभी आपको कंपनी Affiliate Programs में शामिल होने देगा। पहले आप खुदका सोशल मीडिया पेज, यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल या फिर ब्लॉग को ग्रो कीजिए। फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग करने का सोचेंगे। और अगर आपके पास पहले से एक ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या फिर टेलीग्राम चैनल हैं तो आप लिंक शेयर करना सुरु कर दीजिए।
ये भी पढ़िए: सबसे अच्छा SEO Plugin कौनसा हैं?
Blogging करके Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग से आप बहुत तरीके से पैसा कमा पाएंगे। एफिलिएट मार्केटिंग उसमे एक हैं। अगर आप एक नया ब्लॉग सुरु करना चाहते हो तो सायद अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए सही रहेगा। क्योंकि बिगिनर को सभी एफिलिएट प्रोग्राम अप्रूवल नहीं देते हैं। इसीलिए नया ब्लग्गर को अमेज़न एफिलिएट और गूगल एडसेंसे को ही साथ लेके चलना हैं।
Amazon Affiliate Marketing के लिए भी आपको आसानी से अप्रूवल नहीं मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए और उसमे कुछ ऐसा कंटेंट होना पड़ेगा जो देखके अमेज़न एफिलिएट के लिए आपको Approval मिले। साथ में अगर आपके ब्लॉग पे कोई Traffic नहीं हैं तो भी आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा।
में मानता हूँ एक यूट्यूब चैनल से ज्यादा पैसा आप एक ब्लॉग से कमा पाएंगे। इसका बोहोत कारण हैं, जो में किसी और ब्लॉग में बताऊंगा। आप आपके ब्लॉग के माध्यम से Amazon Affiliate Marketing से महीने में कुछ नहीं तो $100 से लेके $2000 या फिर उससे भी ज्यादा कमा सकते हो। ऐसा में इसीलिए बोल रहा हूँ क्योंकि मैंने ये करके दिखाया हैं।
ये भी पढ़िए: ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौनसा अच्छा हैं?
Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए (Blog में)
वह दिन अब नहीं रहा जब कोई एक ब्लॉग पे जो चाहे वह लिखके रैंक करवा लेता था। अभी अगर आपके ब्लॉग का टॉपिक एक नहीं हैं तो आपको कामयाबी नहीं मिलेगा। इसीलिए कोशिश कीजिए खुदके ब्लॉग एक ही टॉपिक पर बनाने की। अगर आप चाहते हो अमेज़न एफिलिएट से पैसा कमाना तो एक प्रोडक्ट सेलेक्ट कीजिए और उसके आधार पे ब्लॉग बनाये।
आप चाहो तो सिर्फ टेक्नोलॉजी पर, या फिर और छोटा टॉपिक जैसे AC, लैपटॉप, फ्रिज पर एक ब्लॉग बनके उसके ऊपर कंटेंट लिख सकते हो। आपको जितना हो सके उतना प्रोडक्ट रिव्यु और तुलना पोस्ट लिखना होगा। तभी आपको Amazon Affiliate से अच्छे सेल्स और इनकम होगा। में खुद प्रोडक्ट रिव्यु आर्टिकल लिखके ही मेरे पहले ब्लॉग को ग्रो करवाया था। जो प्रोडक्ट बिलकुल नया हैं उसपर अगर आप आर्टिकल लिखेंगे तो आपको ज्यादा फ़ायदा मिलेगा।

Amazon Affiliate Marketing में आपको 1% से 10% तक कमीशन मिलेगा। आज कल गूगल का एक नया हेल्पफुल कंटेंट अपडेट आया हैं जिसके चलते आपको अच्छे से कंटेंट लिखना होगा खुदके इमेज के साथ। तब जाके आपका ब्लॉग रैंक करेगा। आप चाहो तो भारत के साथ बाकीके देश में भी प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते हो Amazon Affiliate Marketing से।
ज्यादा सेल लाने का सही तरीका
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग आप चाहे किसी भी प्रोडक्ट का करो लेकिन काम करने का फार्मूला अगर सही हुआ तो आप बाकी लोगो से ज्यादा सेल और इनकम ला सकते हो। इसके लिए कोई सीक्रेट फार्मूला तो नहीं हैं। मगर में आपने एक्सपीरियंस के तहत कुछ टिप्स आपसे शेयर कर सकता हूँ।
अमेज़न एफिलिएट में आपको प्रोडक्ट का शॉर्ट लिंक, फूल लिंक, इमेज लिंक मिल जायेगा। इन सभी का अगर आप आपके आर्टिकल में सही से इस्तेमाल करेंगे तो आपको ज्यादा सेल आएगा। में आपने ब्लॉग में एक दो पैराग्राफ के बाद एक क्लिक करने के लिए बटन देता हूँ। ताकि मुझे उसपे ज्यादा क्लिक मिले और लोगो को पता चले इस्पे क्लिक करके उसको प्रोडक्ट का लिंक मिलेगा।
इसके अलावा में टेबल का भी उपयोग कर लेता हूँ। आर्टिकल में जहां मौका मिलता हैं में और प्रोडक्ट का लिंक दाल देता हूँ और एक इमेज लिंक का भी प्रयोग करता हूँ। में स्पैम नहीं करता ज्यादा लिंक देके। मगर कौशिश रहता हैं जो बाँदा ब्लॉग पड़ने आये वह एक लिंक पे जरूर क्लिक करे।
पुराने ब्लॉग पे में जो चाहे वह आर्टिकल लिख लेता हूँ। क्योंकि गूगल मेरे आर्टिकल को रैंक करवा देता हैं। मगर नए ब्लॉग पर में सिर्फ नए प्रोडक्ट रिव्यु और उसके बारे में ही लिखता हूँ। ताकि में लौ कम्पटीशन पोस्ट लिखके इनकम भी कर पाऊ और ब्लॉग को ग्रो भी कर साकू।
ये भी पढ़िए: वेब स्टोरी क्या हैं और कैसे बनाये
FAQs: Amazon Affiliate Marketing in Hindi
1. क्या फ्री में अमेज़न एफिलिएट के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
जी हां। कोई भी इंसान जिसके पास खुदका एक ब्लॉग, ऐप या फिर यूट्यूब चैनल हैं वह अमेज़न एफिलिएट के लिए आबेदन कर सकता हैं।
2. अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए प्रोडक्ट खरीदना पड़ता हैं?
नहीं। आप बिना प्रोडक्ट ख़रीदे भी अमेज़न एफिलिएट कर सकते हो। मगर गूगल के नए अपडेट के अनुसार आपको खुदका इमेज डालना पड़ेगा। जो आप किसी और से लेके अच्छे से रिसर्च करके एक डिटेल ब्लॉग लिख सकते हो।
3. क्या अमेज़न एफिलिएट और गूगल एडसेंसे का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकता हैं?
जी हां बिलकुल। आप एक साथ दोनों का इस्तेमाल एक ही ब्लॉग में और एक ही आर्टिकल में कर सकते हो। मगर कोशिश करना दो क्लिक आसपास न हो। और आपको बता दे अगर आपको ठीकठाक सेल मिल रहा हैं तो अगर आप उस आर्टिकल में एडसेंसे न इस्तेमाल करे तो आपके लिए अच्छा हैं। आपको और सेल्स मिलेगा।
4. WhatsApp पे अमेज़न एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं?
नहीं। ऐसा करने पे आपका अमेज़न एफिलिएट अकाउंट बंद हो जायेगा।
5. अमेज़न एफिलिएट से बैंक में पैसा कैसे आता हैं?
अमेज़न एफिलिएट से अगर आपने 1000 रुपये कमा लिया हैं तो दो महीने बाद आपके बैंक में वह आपने आप भेज दिया जायेगा। लेकिन उसके पहले आपके अमेज़न अकाउंट में बैंक और पैन डिटेल होना चाहिए।
6. कैसे मिलता हैं अमेज़न एफिलिएट अकाउंट का अप्रूवल?
आपके पास एक यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग होना चाहिए। आपके यूट्यूब चैनल पे कम से कम 500 सुसबक्रिबेर्स और अच्छे कंटेंट, प्रोडक्ट रिव्यु, व्यूज, कमैंट्स होना चाहिए। और ब्लॉग में कम से कम 30 एफिलिएट आर्टिकल और ब्लॉग अच्छे से डिज़ाइन होने पर सभी को मिल जाता हैं अप्रूवल।