नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत हैं एक नए ब्लॉग में। आज हम बात करेंगे Yoast SEO और RankMath SEO Plugin में से कौनसा सबसे अच्छा SEO Plugin हैं और क्यों ऐसा हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट अच्छा लगेगा और आप एक सठिक SEO Plugin आपके ब्लॉग के लिए चुन पाएंगे।
जब भी कोई इंसान एक नया ब्लॉग बनाता हैं तब सबसे पहले वह एहि सोचता हैं की सबसे अच्छा SEO Plugin कौनसा हैं। क्योंकि ब्लॉग्गिंग में आपको सफलता तभी मिलेगा जब आपका लेख गूगल पर रैंक करेगा। और बिना कोई SEO Plugin इस्तेमाल किये ये काम मुश्किल हैं।
वैसे तो काफी सरे ऐसे Plugin हैं जिससे आप आपके ब्लॉग के SEO का काम कर पाएंगे। लेकिन तीन प्लगइन सबसे पॉपुलर हैं। और वह तीन हैं All in One SEO, Yoast SEO और RankMath SEO. इनमे से मैंने अभी तक मेरे कुछ ब्लॉग में सिर्फ Yoast SEO और RankMath SEO Plugin का ही इस्तेमाल किया हूँ।
Also Read: Blogger vs WordPress
Page Contents
SEO Plugin के फ़ायदे
ब्लॉगर पर आप कोई प्लगइन इस्तेमाल नहीं कर सकते हो। जिसके कारन ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बनाके उससे पैसा कमाना काफी मुश्किल बन जाता हैं। क्योंकि प्लगइन इस्तेमाल करके आप बहुत मुश्किल काम चुटकी में सिर्फ कुछ क्लिक के सहारे कर सकते हो। इसीलिए आज कल सभी लोग ब्लॉगर के जगह वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाते हैं। और मैंने इस पॉइंट को और बारीकी से बताया था मेरे Blogger vs WordPress आर्टिकल में। आप चाहो तो उसे पढ़ सकते हो।
वर्डप्रेस ब्लॉग पर आपको बहुत प्लगइन इंस्टॉल करने का जरुरत नहीं हैं। मगर कुछ ऐसे प्लगइन हैं जिसको आपको इंस्टॉल करना पड़ेगा। और एक SEO Plugin उनमे से एक हैं। WordPress Plugin में जाकर आप अगर SEO सर्च करेंगे तो आपको काफी सरे SEO Plugin दिखेगा। Yoast SEO और RankMath इनमे से कुछ पॉपुलर SEO Plugin हैं।
एक SEO Plugin इस्तेमाल करके आप एक अच्छा SEO फ्रेंडली ब्लॉग लिख सकते हो। जो ब्लॉगर पर करना काफी मुश्किल हैं। वर्डप्रेस पर आप आसानी से किसी एक कीवर्ड पर एक अच्छा और डिटेल आर्टिकल लिखके उसे SEO प्लगइन के मदत से ऑप्टिमाइज़ करके गूगल पर रैंक करवा सकते हो।
SEO Plugin आपको बता देगा की आपके कंटेंट पर क्या कमी हैं और क्या करने पर इसका SEO और अच्छा हो जायेगा। इसके अलावा SEO Plugin के मदत से आप आपने ब्लॉग को Google Search Console पर सबमिट, Google Analytics का इस्तेमाल, Instant Indexing, Sitemap Page भी बना सकते हो।
Also Read: How To Make Google Web Stories
सबसे अच्छा SEO Plugin कौनसा हैं?
जैसा की मैंने बताया हैं की वर्डप्रेस प्लगइन स्टोर में आपको काफी सरे SEO Plugin दिखेगा। जिनमे से तीन ऐसे प्लगइन हैं जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता हैं। और वह तीन प्लगइन हैं All in One SEO, Yoast SEO और RankMath. इनमे से में आपने ब्लॉग के लिए Yoast SEO और RankMath को ही इस्तेमाल करता हूँ। पहले में मेरे सभी ब्लॉग में Yoast SEO का इस्तेमाल करता था। मगर जो ब्लॉग नया हैं और जो उतना पॉपुलर नहीं हैं उसका प्लगइन बदलके में RankMath कर रहा हूँ। क्योंकि ये काफी नया फीचर और बेहतरीन ऑप्शन के साथ आता हैं।
मुझे Yoast SEO काफी अच्छा लगता हैं। में इसको पिछले तीन साल से इस्तेमाल करते आ रहा हूँ। और इसके साथ मेरा एक अनोखा रिस्ता जैसा बन चूका हैं। मगर काफी सरे ब्लॉगर से बात करके और खुद थोड़ा जानकारी लेने के बाद मुझे ये मालूम चला की RankMath उससे भी एक अच्छा बिकल्प हैं। इसीलिए में आपने सभी नए ब्लॉग में इसको इस्तेमाल करता हूँ। RankMath SEO Plugin का दो फीचर मुझे सबसे अच्छा लगता हैं और वह हैं Instant Indexing और Schema Type. आप चाहे तो कभी भी अपने ब्लॉग का प्लगइन बदल सकते हो।
Also Read: Google Web Stories Kya Hain
Yoast SEO
ये एक ऐसा प्लगइन हैं जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। ये फ्री और पेड दोनों में ही उपलब्ध हैं। आप चाहो तो फ्री में ही अपना सारा काम कर सकते हो। में भी आज तक इसका फ्री प्लान ही इस्तेमाल करता हूँ। Yoast SEO प्लगइन काफी आसान और फ़ास्ट हैं इस्तेमाल करने में। कोई भी इंसान आसानी से इसको इस्तेमाल कर पायेगा। Yoast SEO प्लगइन में आपको बोहोत टुटोरिअल दिखेगा जिसको देखके आप अच्छे से SEO कर पाएंगे।

Yoast SEO का इस्तेमाल करके आप आसानी से On Page SEO कर पाएंगे जिससे आपके ब्लॉग का SEO Score और Readability Score अच्छा होता जायेगा। इसी प्लगइन का इस्तेमाल करके आप Sitemap भी बना सकते हो।
RankMath SEO
Yoast SEO के अलावा जो प्लगइन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं वह हैं RankMath. पहले के मुक़ाबले इसका इनस्टॉल रेट काफी ज्यादा हो चूका हैं। क्योंकि ये प्लगइन हैमिषा कुछ नया फीचर ला रहा हैं। जो लोग अभी तक Yoast SEO इस्तेमाल कर रहे थे उनको थोड़ा अलग लगेगा ये प्लगइन।

मगर आप चाहो तो कभी भी Yoast से RankMath में बदल सकते हो। RankMath में आपको कुछ नया और यूनिक फीचर जैसे Instant Indexing, Schema Type देखने को मिलेगा। साथ में आप इस प्लगइन का इस्तेमाल करके Sitemap पेज भी बना सकते हो। Instant Indexing के सहारे आप आपके नए ब्लॉग को कुछ समय में ही गूगल पे इंडेक्स करवा सकते हो।
FAQs: Best SEO Plugin
1. वर्डप्रेस के लिए कौन सा SEO प्लगइन बेस्ट है?
वर्डप्रेस के लिए Yoast SEO और RankMath सबसे अच्छा SEO प्लगइन हैं।
2. आप WordPress पर SEO के लिए कौन से प्लगइन्स का उपयोग करना पसंद करते हैं और क्यों?
में मेरे पुराने ब्लॉग के लिए आज भी Yoast SEO इस्तेमाल करता हूँ। और नए ब्लॉग के लिए RankMath का इस्तेमाल करता हूँ। क्योंकि RankMath काफी नया फीचर के साथ आता हैं जो बोहोत हेल्प करता हैं। पुराने ब्लॉग का SEO प्लगइन बदलने से दर लगता हैं, अगर पोस्ट का रैंकिंग गिर जायेगा तो क्या होगा ये सोच के।
3. क्या वर्डप्रेस को SEO प्लगइन की आवश्यकता है?
वर्डप्रेस को SEO प्लगइन की आवश्यकता नहीं हैं। लेकिन एक अच्छा ब्लॉगपोस्ट लिखने के लिए और उसे सही से SEO ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपको एक सो प्लगइन का आबश्यकता हैं।
4. कौन सा SEO टूल सबसे अच्छा है?
Ahrefs और SemRush सबसे अच्छा SEO टूल है।