दोस्तों आपका स्वागत है हमारे पहले ब्लॉग में। अगर आप भी जानना चाहते हो डोमेन कैसे ख़रीदे (Domain Kaise Kharide) तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आजकल हर कोई चाहता है ऑनलाइन पैसा कामना। ऑनलाइन बोहोत तरीको से पैसा कमाया जा सकता है। ब्लॉग्गिंग इनमे से एक है। एक नया ब्लॉग सुरु करने के लिए हमें डोमेन, होस्टिंग, थीम्स, प्लगिन्स का जरूरत पड़ता है। आज इस ब्लॉग में आपको पड़ने को मिलेगा एक नया ब्लॉग के लिए डोमेन कैसे ख़रीदे (Domain Kaise Kharide) बोहोत कम कीमत पर।
एक ब्लॉग के लिए डोमेन नाम बोहोत महत्वपूर्ण होता है। जैसे किसी का घर जाने के लिए हमें उसका पता मालूम होना चाहिए ठीक उसी तरीके से किसी का ब्लॉग पड़ने के लिए हमें उसके ब्लॉग का डोमेन नाम जानना पड़ता है। एक ब्लॉग के लिए डोमेन हम बोहोत जगह से खरीद सकते है। जैसे GoDaddy, NameCheap, BlueHost इत्यादि। मैंने अब तक मेरे 7-8 ब्लॉग के लिए GoDaddy से ही Domain ख़रीदा हूँ। ऐसा नहीं की बाकि जगह पर अच्छा सर्विस नहीं मिलता है। ये मैंने इसीलिए किया क्योंकि GoDaddy का सर्विस मुझे काफी अच्छा लगता है जब में Domain खरीदता हूँ।
आज इस ब्लॉग में आप जानेंगे नए ब्लॉग के लिए डोमेन कैसे खरीदें। लेकिन सिर्फ डोमेन खरीदने के बाद ही आप ब्लॉग नहीं लिख पाएंगे। इसके आगे भी काफी प्रक्रिया है। जैसे आपको DNS बदलना होगा, SSL Certificate लगाना होगा, Hosting के साथ Domain को जोड़ना होगा इत्यादि। तो चलिए जान लेते है Domain Kaise Kharide हिंदी में।
Domain Kaise Kharide
एक डोमेन नाम खरीदने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा की वह डोमेन नाम उपलब्ध है की नहीं। यदि वह उपलब्ध नहीं है तोह आप उस डोमेन को खरीद नहीं पाएंगे GoDaddy, NameCheap जैसे वेबसाइट से। ऐसे केस में आपको कुछ अलग डोमेन नाम देखना होगा जो अभीतक किसीने नहीं लिया। मन लीजिये आपको एक डोमेन लेना है जिसका नाम है BloggingBhai.com , तो आप उसे नहीं ले पाएंगे क्योंकि वह मेरे पास है।
हलाकि आप चाहे तोह तो .com के बदले। .in या फिर .co.in या किसी और एक्सटेंशन जोड़के उस डोमेन को ले पाएंगे। हलाकि ऐसे केस में आपको ज्यादा फ़ायदा नहीं मिलेगा। हमीशा कोसिस कीजिएगा की एक ऐसा डोमेन ख़रीदनेका जो बिलकुल नया है मतलब आजसे पहले किसी के पास नहीं था। इसके अलावा आपको ये भी ख्याल रखना होगा की आपके डोमेन नाम में किसी कंपनी का नाम आ जाये। अगर ऐसा हुआ तो आपको आगे दिक्कत आ सकती है।
डोमेन नाम खरीदने के दौरान अगर आप आपने Niche या Keywords को इस्तेमाल करेंगे तो आपके Blog को काफी फ़ायदा मिलेगा आगे जाके। मान लीजिए आपका ब्लॉग है Offer के ऊपर। तो अगर आप आपने डोमेन नाम में offer वर्ड इस्तेमाल करेंगे तो बढ़िया रहेगा। लेकिन अगर आपका ब्लॉग Amazon Affiliate के ऊपर है तो आप एफिलिएट वर्ड तो इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन Amazon वर्ड इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे करने पर आपको आगे जाके काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
उपलब्ध डोमेन नाम कैसे खोजें
डोमेन नामखरीदने खरीदने से पहले हमें देखना होगा वह डोमेन नाम उपलब्ध है की नहीं। आप किसी भी डोमेन नाम प्रोवाइडर पर जाकर देख सकते है। जैसा की मैंने कहा की में GoDaddy का इस्तेमाल करता हूँ Domain Name खरीदने के लिए। आप चाहो तो आप भी GoDaddy के मदत से ये देख सकते हो।
- सबसे पहले GoDaddy वेबसाइट को खोलिए।
- इसके बाद अपना अकाउंट लोग इन कीजिए।
- Find Your Perfect Domain पर आपने पसंद नाम डालिए।
- इसके बाद Search Domain पर क्लिक कीजिए।
- अगर वह डोमेन नाम उपलब्ध है तो आपको Add To Cart का ऑप्शन दिखेगा।
- बरना आपको निचे कुछ और डोमेन नाम दिखेगा।
- या फिर आप Direct Link से जाकर भी ये देख सकते हो।
GoDaddy से डोमेन नाम कैसे खरीदें
डोमेन नाम खरीदने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है GoDaddy. ये सिर्फ में ही नहीं काफी दूसरे Bloggers भी मानते है। है होस्टिंग के मामले में ऐसा नहीं है लेकिन जब बात आती है Domain की तो GoDaddy से बेहतर सर्विस सायद ही कोई और देती होगी। GoDaddy से डोमेन नाम खरीदने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यान से पड़ना होगा।

- सबसे पहले GoDaddy पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा।
- फिर अकाउंट को लोग इन करना पड़ेगा GoDaddy पर।
- इसके बाद आपको देखना होगा वह डोमेन नाम उपलब्ध है की नहीं।
- अगर है तो उसे Add To Cart और फिर ‘Continue To Cart’ करना पड़ेगा।
- यहाँ पर आपको Professional Email, Domain Security जैसे चीस लेने को कहेगा।
- में हैमिषा इसको ‘No Thanks’ कर देता हूँ।
- इसके बाद आपको आपका Address डालने को कहेगा।
- आप डोमेन कितने सालके लिए लेंगे वह ;भी डालना होगा।
- अगर कुछ Promocode उपलब्ध है तो आप उसे भी जोर सकते हो।
- फिर आपको Domain Price और Tax मिलाके Final Price दिखायेगा।
- Payment कर देने के बाद आपका Domain आपके अकाउंट के ‘My Products’ पर दिखायेगा।
GoDaddy से Domain नाम खरीदने के दौरान आप Debit Card, Credit Card, Net Banking, Paytm, eWallet और UPI से कर सकते हो। Promocode डालने पार आपको बोहोत काम कीमत में Domain नाम मिल सकता है।
होस्टिंग में डोमेन कैसे जोड़ें
आप चाहे तो एक ब्लॉग फ्री में भी सुरु कर सकते है। इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने का जरूरत नहीं है। सब कुछ आप फ्री में Blogger.com पर सुरु कर सकते हो। इसमें दिक्कत खली ये है की आपके डोमेन नाम के साथ Blogspot.com जुरके रहेगा। जो दिखने में उतना प्रोफेशनल नहीं दिकता है। हलाकि आप सिर्फ डोमेन नाम खरीदके भी उसे Blogger पर होस्ट कर सकते हो। इसके लिए आपको हर साल सिर्फ Domain का पैसा देना होगा। Hosting के लिए कुछ भी नहीं देना पड़ेगा।
में मानता हूँ अगर हमारे पास पैसा है तो हमें ब्लॉग डोमेन, होस्टिंग खरीदके ही सुरु करना चाहिए। इसमें हमें जल्दी सफलता मिलता है और काम समय में हम अच्छे से बढ़िया आर्टिकल भी लिख सकते है। तो चलिए जानते है कैसे आप डोमेन और होस्टिंग को जोड़ पाएंगे।
CPanel में डोमेन कैसे जोड़े
आपके होस्टिंग प्लान के ऊपर निर्भर करता है आप आपने Hosting cPanel में कितने Domain जोड़ पाएंगे। आपने होस्टिंग के cPanel में Domain जोड़ने के लिए नीचे दिए हुए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़िए।
- सबसे पहले आपको आपके cPanel पर जाकर लोग इन करना होगा।
- Domains के अन्दर आपको Addon Domains का एक ऑप्शन दिखेगा।
- यहाँ पर आपने डोमेन नाम डालिए और ‘Add Domain’ पर क्लिक कीजिए।
- ऐसे करने पर आपका डोमेन आपके cPanel के साथ कुछ समय के अन्दर जुड़ जायेगा।

कृपया ध्यान रखिए अगर आप आपका कोई दूसरा ब्लॉग जिसमे बोहोत कंटेंट पहले से लिखा है वह अगर कोई और होस्टिंग के cPanel के साथ जोड़ना चाहते हो तो आपको उसका Backup भी Download करके Upload करना होगा।
GoDaddy NameServers (DNS) कैसे बदलें
सिर्फ होस्टिंग के cPanel के साथ Domain जोड़ने से ही काम नहीं होता है। उसके बाद भी हमें Domain Name Provider में जाकर DNS बदलना पड़ता है। ये काम आप नीचे दिए हुए प्रक्रिया हो फॉलो करके सिर्फ दो सेकंड में कर सकते हो। लेकिन या काम सम्पूर्ण होने में 24 या 48 घंटे लग सकते है।

- सबसे पहले GoDaddy Website पर जाकर लोग इन कीजिए।
- इसके बाद ‘My Products’ पर क्लिक कीजिए।
- यहाँ पर आपने डोमेन नाम के बगल में DNS पर क्लिक कीजिए।
- फिर ‘Change’ ऑप्शन को चुनिए।
- आप आप अपने होस्टिंग प्रोवाइडर के DNS यहाँ दाल दीजिये।
Domain Name Meaning in Hindi
जब भी आप किसी चीस के बारे में गूगल पर सर्च करते है तो आपके सामने काफी सारा रिजल्ट आता है। ये रिजल्ट बोहोत से वेबसाइट से आता है। हर वेबसाइट में आपको अलग अलग नाम देखने को मिलेगा। इसीको हम डोमेन नाम कहते है हिंदी में। डोमेन नाम के जरिये हम किसी भी वेबसाइट को याद रख सकते है। ये किसी भी वेबसाइट का पहचान होता है। जितना छोटा और अच्छा डोमेन नाम होगा उतना ही ज्यादा उसको लोग याद रख पाएंगे।
अगर किसीका डोमेन नाम है bloggingkyahaiaurkaisekareinhindi.com तो ये याद करना काफी मुश्किल है। लेकिन अगर किसीका डोमेन नाम छोटा (bloggingbhai.com) जैसे मेरा है तो उसे याद रखना काफी आसान है। और गूगल भी चाहता है डोमेन नाम छोटा हो ताकि वह टोहड़ा प्रोफेशनल दिखे। अगर आप एक्सपर्ट की मानेंगे तो 11 या उसके कम वर्ड के डोमेन ज्यादा अच्छा रहता है।
डोमेन नाम में हम काफी अलग अलग प्रकार के एक्सटेंशन का उपयोग करते है जैसे .com, .in, .co.in, .xyz, .online, .gov.in इत्यादि। इनमे से .com ज्यादा अच्छा माना जाता है और .in को भारत के लिए अच्छा माना जाता है। हलाकि आप किसी भी प्रकार के एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हो। ये आपके ऊपर निर्भर करता है।
FAQs: Domain Name Kaise Kharide
1. डोमेन में DNS का पूरा नाम क्या है?
डोमेन में DNS का पूरा नाम है Domain Name System.
2. सस्ते दाम में डोमेन नाम कैसे खरीदें?
सस्ते दाम में डोमेन नाम आप NameCheap, BigRock जैसे Website पर जाकर खरीद सकते हो। हलाकि GoDaddy पर भी आपको काफी समय Promocode और Offer का इस्तेमाल करके डोमेन नाम सस्ते में मिल सकता है।
3. TLD का पूरा नाम क्या होता है हिंदी में?
TLD का पूरा नाम है Top Level Domain (शीर्ष स्तर का डोमेन).
4. होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर है?
डोमेन मतलब आपका वेबसाइट का पता और होस्टिंग का मतलब जहा पर आप आपने सारा फाइल्स को स्टोर करके रख रहे हो।