Google Web Stories Kya Hai | वेब स्टोरीज क्या है और इसको Discover पर कैसे लगाए?

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आजका आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। आज कल ब्लॉग्गिंग में Google Web Stories काफी जायदा चर्चे में चल रहा है। आज आपको इस आर्टिकल के द्वारा पता चलेगा वेब स्टोरीज क्या है (Google Web Stories Kya Hai) और इसको Discover पर कैसे लगाए के बारे में।

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाया जाता है और खूब सारा पैसा कमाया जाता है। ये आजकल सबको मालूम है। लेकिन सुरु के दिन से ब्लॉग्गिंग में सफलता पाना इतना भी आसान नहीं। क्योंकि जैसे जैसे आप ब्लॉग्गिंग करते जायेंगे वैसे आपको नयी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इनमे सबसे बड़ी दिक्कत होगी Ranking का। जबतक आपका BlogPost गूगल के Search Result पर नहीं दिखायेगा तब तक आप उससे पैसा नहीं कमा पाएंगे।

ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अच्छे से आर्टिकल लिखना। फिर उसके बाद आप किसी भी तरीके से ट्रैफ़िक ले आकर उससे पैसा कमा सकते हो। नए ब्लॉगर को सबसे परेशानी ब्लॉग पर ट्रैफ़िक ले आने में ही आती है। आप आर्गेनिक, रेफरल, सोशल मीडिया, गूगल डिस्कवर, गूगल न्यूज़ या फिर वेब स्टोरी के मदत से ट्रैफ़िक ले आ सकते हो। इनमे से गूगल वेब स्टोरीज एक ऐसा फीचर है जिससे आपको काम म्हणत करके बोहोत ट्रैफ़िक मिल सकता है। और फिर आप उससे गूगल एडसेंसे, एफिलिएट मार्केटिंग के मदत से काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

Google Web Stories आप एक WordPress Plugins या फिर HTML Code के मदत से बना सकते हो। आज आपको गूगल वेब स्टोरी और इसको डिस्कवर में कैसे लगाए के बारे में बारीकी से जानकारी मिलेगी। अगर आप सही से Web Stories बनाएंगे तो आपको उससे आपके Blog पर ट्रैफ़िक भी मिलेगा और Auto Ads के मदत से भी इनकम होगी।

Google Web Stories Kya Hai

गूगल वेब स्टोरीज एक ऐसा नया फीचर है जिससे ब्लॉगर लोगो को काफी फ़ायदा मिल रहा है। आम आदमी को इसके मदत से काम समय में काफी कुछ जानने को मिलता है। जैसा हम WhatsApp, Instagram, Facebook पर Story डालते है ठीक उसी तरीके से Web Story के मदत से हम Google Discover पर कंटेंट दाल सकते है। क्योंकि ये एक नया फीचर है इसीलिए आपको इससे काफी फ़ायदा मिल सकता है। मगर ऐसा नहीं की आज अपने एक वेब स्टोरी डाला और आज से ही आपको भरके ट्रैफ़िक मिलना सुरु हो जायेगा। इसके लिए भी आपको SEO करना होगा। फिर जब आप लगातार Google Web Stories डालते जायेंगे तो आपको उससे ट्रैफ़िक आना सुरु हो जायेगा।

Web Story पर आप एफिलिएट लिंक, आर्टिकल लिंक, आपके सोशल मीडिया लिंक दाल सकते हो। थोड़ा क्रिएटिव तरीके से अगर आप स्टोरी बनाएंगे तो आपको ज्यादा क्लिक मिलने का चांस रहेगा। अब ये तो आपके ऊपर है की आप कैसा और कितना अच्छा Google Web Stories बना पाते है। अगर आपके वेबसाइट गूगल एडसेंसे के साथ लिंक है तो उसमे Auto Ads भी दिखाई देगा। उससे भी आप पैसा कमा पाएंगे। और आपके वेब स्टोरीज के इंटरनल लिंक से भी आपके आर्टिकल में ट्रैफ़िक मिलेगा।

Google Web Stories के साथ ट्रैफ़िक कैसे लाये

गूगल वेब स्टोरी में सहायता से आप किसी भी आर्टिकल में ट्रैफिक लेकर आ सकते है। इसके अलावा इस फीचर के मदत से आप एफिलिएट मारेक्टिंग करके भी काफी ज्यादा सेल कर पाओगे। वेब स्टोरीज़ बनाने के लिए आपको एक प्लगिन्स का इस्तेमाल करना होगा। बोहोत सरे प्लगिन्स मौजूत है जिससे आप आपके WordPress Blog के लिए Web Stories बना सकते हो। ज्यादातर Google Web Stories के लिए आपको AMP ब्लॉग का जरूरत पड़ेगा। लेकिन सिर्फ एक Plugins है जिससे आप Non AMP Site पर भी Web Stories बना पाएंगे और उससे Traffic भी ले आ पाएंगे।

Web Stories में आपको एक से ज्यादा Pages बनाने पड़ते है। ऐसा कोई नियम नहीं है। मगर आप ज्यादा पेज बनाएंगे तो आपका वेब स्टोरीज़ दिखने में भी अच्छा लगेगा और वह रैंक भी कर जायेगा। गूगल वेब स्टोरीज बनाने के समय हर पेज पर आपको एक आर्टिकल का लिंक डालना होगा। और उसको अच्छे से बनाना होगा ताकि लोग उस लिंक को क्लिक करे और आपके आर्टिकल को जाकर पड़े। अगर आप 5-6 पेज लेकर एक स्टोरीज़ बनाएंगे तो आपको ज्यादा लिंक डालने में सुबिधा होगी और इससे आपको 5-6 पोस्ट में से 2 या 3 में क्लिक तो आ ही जायेगा। साथ में आप आपके टेलीग्राम या फिर यूट्यूब चैनल का लिंक या फिर एफिलिएट लिंक भी दाल सकते हो ताकि उसमे भी सेल आ जाये।

गूगल वेब स्टोरीज़ कैसे बनाये

आप आपके वेबसाइट पर आसानी से एक प्लगिन्स के मदत से वेब स्टोरीज बना भी सकते हो और उससे ब्लॉग पर ट्रैफ़िक भी ले आ सकते हो। लेकिन हर कंटेंट को अच्छा बनाने के लिए चाहिए होता है क्रिएटिविटी। अब ये तो आपके ऊपर है की आप कितना क्रिएटिव तरीके से एक गूगल वेब स्टोरीज़ बना पते हो। काफी दफा एक सधारों वेब स्टोरीज़ को भी हमने वायरल जाते देखा है। और काफी दफा एक अच्छा वेब स्टोरीज़ पर भी हमें कोई ट्रैफिक नहीं मिलता है।

काफी सरे Web Stories बनाने के लिए Plugins उपलब्ध है जिसमे सबसे अच्छा है Web Stories Plugins. इस प्लगइन का सबसे अच्छा बात ये है इसमें आपको AMP Site का जरूरत नहीं पड़ता है। सबसे पहले आपको इस प्लगइन को आपके ब्लॉग पर इनस्टॉल करना पड़ेगा फिर आप इसपर वेब स्टोरीज़ बना सकते हो।

Google Web Stories Kya Hai

प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद ही आपके ब्लॉग पर Stories का एक ऑप्शन दिख जायेगा Appearance के ऊपर में। आपके बनाये हुए Web Stories का परफॉरमेंस देखने के लिए आपको Google Analytics का Tracking Code भी डालना पड़ेगा। साथ में आपको एक लोगो भी डालना होगा ताकि Web Stories के साथ सभी को लगे की ये एक प्रोफेशनल वेबसाइट का है। साथ में नीचे मोनतीज़ेशन का भी एक ऑप्शन रहेगा जहा पर आपको Google AdSense का Slot ID और Publisher ID डालना होगा। ताकि आपके Web Stories पर Auto Ads दिखे।

Google Web Stories Plugins का Settings कैसे करे

Google Web Stories WordPress Plugins
  • सबसे पहले Plugins में आजकर Add New पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद ‘Web Stories’ प्लगिन्स को इस्तेमाल कीजिए।
  • Web Stories Plugin को Install करने के बाद Activate करना होगा।
  • इस Plugin के Settings में जाकर Analytics का Tracking Code डालिए।
  • और फिर Google AdSense का Slot ID और Publisher ID दाल दीजिए।
  • चाहे तो आप एक लोगो भी दाल सकते है आपके BLOG के लिए।

WordPress Plugins से Google Web Stories कैसे बनाये

देखिए मैंने पहले भी कहा वेब स्टोरीज़ बनाना आपके ऊपर है। जितना क्रिएटिव स्टोरी आप बनाएंगे उतना आपको फ़ायदा मिलेगा। लोगो को उतना वह वेब स्टोरी अच्छा लगेगा। एक अच्छा स्टोरी बनाने के लिए आपको कुछ अच्छे इमेज, स्टिकेर्स और एनीमेशन का इस्तेमाल करना पद सकता है। सारा कुछ आप इस प्लगइन के मदत से ही कर पाएंगे।

WordPress Plugins Se Google Web Stories Kaise Banaye
  • सबसे पहले Stories में से ‘Add New’ पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद बैकग्राउंड कलर, इमेज बदलना चाहे तो बदलिए।
  • फिर Insert Text में जाकर Headings और Text डालिए।
  • और उसे Heading या Paragraph जो भी है उसे सेलेक्ट कीजिए।
  • एक से ज्यादा पेज बनाने के लिए + ऑप्शन को चुनिए।
  • आप चाहे तो कोई एक पेज को डुप्लीकेट भी कर सकते है।
  • आखिर में हर पेज के स्टोरी में एक लिंक डालिए।
  • लिंक के ऊपर के टेक्स्ट को एक Button जैसा बनाइए ताकि लोग उसे क्लिक करे।
  • वेब स्टोरीज का एक Title और Permalink भी डालना होगा।
  • और फिर उसको आप Documents में जाकर Publish भी कर सकते हो।

Web Stories का SEO कैसे करे

ये आर्टिकल आप पड़ रहे है इसका मतलब आप एक ब्लॉगर है या फिर ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना आपको पसनद है। ऐसे में SEO क्या है, इसका फ़ायदा क्या है और SEO से क्या होता है ये बताना बिलकुल बेकार है। क्योंकि आपको ये सब पहले से ही मालूम है। SEO हमें हर आर्टिकल के लिए करना पड़ता है ताकि वह आर्टिकल गूगल पर रैंक करे और उससे हम पैसा कमा सके। ठीक वैसे ही वेब स्टोरीज़ के लिए भी आपको SEO करना बोहोत जरूरी है ताकि आपका स्टोरी Google Discover पर जल्दी आये और जयादा लोगो तक पोहच पाए।

Web Stories का SEO करने के लिए आपको स्टोरी में Focus Keywords मतलब जिसपर आप Story बना रहे है उसको एक दो बार इस्तेमाल करना होगा। फिर ाको Web Story के लिए एक Title भी देना होगा। बोहोत सरे नए ब्लॉगर Title डालना ही भूल जाते है। फिर स्टोरी के Permalink को बदल दीजिए और एक Meta Description भी डालिए। आखिर में एक Featured Image भी डालना होगा जिससे लोगोको सहज आएगा ये स्टोरी किसपर बना है।

फिर आप उसको Publish कर सकते हो। दो तीन बाद जब वह Index हो जायेगा आपको उसपर थोड़ा थोड़ा करके ट्रैफ़िक आना सुरु हो जायेगा। आप चाहे तो वेब स्टोरीज़ के लिए Tags भी दाल सकते है और उसे एक Category में भी रख सकते है। वेब स्टोरीज़ का duration भी आप सेलेक्ट कर सकते है।

Web Stories से पैसे कैसे कमाए

गूगल वेब स्टोरीज़ आज कल ब्लॉग्गिंग के दुनिआ में काफी ज्यादा चर्चे में चल रहा है। ये इसीलिए है क्योंकि इससे लोगोको काफी ज्यादा ट्रैफ़िक मिल रहा है। नए ब्लॉगर के पड़ेशानी भी एहि होती है ट्रैफ़िक ले आना। ये फीचर कब तक चलेगा ये तो मालूम नहीं मगर जबतक भी चलेगा फ़ायदा नए ब्लोग्गेर्स को ही होगा।

गूगल वेब स्टोरीज़ से आप तीन चार तरीके से पैसे कमा सकते हो। इसमें एक ऑटो एड्स का ऑप्शन है। जहा पर गूगल एडसेंसे के मदत से आपके स्टोरीज़ पर एड्स दिखाया जायेगा। इसके अलावा आप वेब स्टोरीज़ के सहारे आपने आर्टिकल में ट्रैफ़िक ला पाएंगे और फिर उससे पैसा कमा पाएंगे। और इसके अलावा आप वेब स्टोरीज़ के पेज में एफिलिएट लिंक और रेफरल लिंक डालके भी पैसा कमा पाएंगे।

Google Web Stories Plugins के मदत से बनाया हुआ Web Story अगर वायरल होगया तो Google Discover के सहारे आपके पास ट्रैफिक आएगा। अब ये तो आपके ऊपर है की आपने कैसा वेब स्टोरीज़ बनाये है और लोग उसपर दिए हुए आर्टिकल लिंक को क्लिक कर रहे है की नहीं।

FAQs: Google Web Stories in Hindi

1. Web Story क्या है?

Web Story गूगल का ही एक नया फीचर है जिससे आप ब्लॉग के लिए स्टोरी बना सकते हो। ये स्टोरी Google Discover में दिखाया जायेगा और फिर उससे आपको ट्रैफ़िक मिलेगा।

2. वेब स्टोरीज़ बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लगइन कोनसा है?

ऐसे में बोहोत सरे WordPress Plugins है जिससे आप एक Web Stories बना सकते हो। लेकिन मेरे हिसाब से Web Stories प्लगइन सबसे अच्छा है क्योंकि इससे आप Non AMP Blog पर भी Web Stories बना सकते हो।

3. क्या वेब स्टोरीज़ बनाके उससे पैसा कमाया जा सकता है?

गूगल वेब स्टोरीज़ के मदत से आप गूगल एडसेंसे के ऑटो एड्स और एफिलिएट मार्केटिंग के मदत से पैसा कमा सकते हो।

4. क्या वेब स्टोरीज बनाकर बोहोत ट्रैफ़िक मिलना सुरु हो जायेगा?

बोहोत सरे ब्लोग्गेर्स को वेब स्टोरीज़ के मदत से काफी ट्रैफिक मिल रहा है। लेकिन ऐसा नहीं की ये कोई जादू है जिससे सभीको फ़ायदा मिलेगा। हो सकता है आपको बोहोत ट्रैफ़िक मिल जायेगा या फिर कुछ भी नहीं मिलेगा। मगर मेरा मानना है अगर आप कोसिस करते जायेंगे तो 10 15 Web Stories बनाने के बाद आपको अच्छा ट्रैफ़िक आना सुरु हो जायेगा।

Suvam Biswas

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है SUVAM BISWAS। पिछले दो साल से में blogging कर रहा हूँ और इसीसे अपना करियर और घर चला रहा हूँ। इस ब्लॉग में आप ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़ी और blogging से जुड़ी आर्टिकल पढ़ पाएंगे। इसके अलावा भी मेरा कुछ और ब्लॉग है। BLOGGINGBHAI ब्लॉग के जरिए में आपलोगोंको ब्लॉग्गिंग से जुड़ी जानकारी देना चाहता हूँ।

6 thoughts on “Google Web Stories Kya Hai | वेब स्टोरीज क्या है और इसको Discover पर कैसे लगाए?”

  1. Hello bro ,My name is Laxmishwar Mahato from purulia ,West Bengal,math honours student .I am also learn blogging from you can you help me.

    Reply
  2. Dear Suvam, Nice work ! Can I have your voice / whatsapp no – I work at a place where I can reach several thousand audience every day . My contact no 7013560500

    Reply

Leave a Comment