दोस्तों शायद आप इस आर्टिकल का टाइटिल पढ़के आपको मजाक लगेगा। क्योंकि मेरे इस ब्लॉग में तो ज्यादा ट्रैफ़िक नहीं हैं तो में कैसे ये ब्लॉग लिख रहा हूँ। दोस्तों आपको बता दे में पिछले तीन साल से blogging कर रहा हूँ और मेरा पहला ब्लॉग techsuvam.com पर में मेरे लगभग सभी ब्लॉग को गूगल के टॉप पेज पे लाने में सफल रहता हूँ। आज में आपको उस ब्लॉग से जुड़ी मेरा ज्ञान में आपसे शेयर करूँगा।
Google के Top Pages में किसी भी आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए जरुरी हैं ब्लॉग का SEO अच्छे से करना। SEO क्या हैं और कैसे करे ये में किसी और ब्लॉग में आप से शेयर करूँगा। मगर इस ब्लॉग में सिर्फ कुछ ऐसे तरीके जो मुझे बोहोत मदत करते हैं मेरे लेख को गूगल पर रैंक करवाने के लिए।
Page Contents
ब्लॉग को गूगल पर रैंक कैसे करें
में नए ब्लॉगर को डराना नहीं चाहता। मगर एक नए ब्लॉग को गूगल के टोपे पेज पर लाना उतना आसान बात नहीं हैं। इसके लिए बहुत मेहनत करना पड़ेगा। तब जाके किसी का ब्लॉग या फिर बोले तो एक वेबसाइट के कुछ आर्टिकल गूगल के टॉप पेज पर आएगा।
बात करे अगर मेरे ब्लॉग techsuvam.com के बारे में तो उसमे 400 से ज्यादा आर्टिकल हैं। लेकिन गूगल के टॉप पेज पर सिर्फ 40 से 50 आर्टिकल ही हैं। इसका मतलब ये है की आपका हर काम आपको आपके मंजिल पर नहीं ले जायेगा। मगर एक ब्लॉग अगर रैंक हो जाए तो उससे आप बहुत पैसा कमा सकते हो। जो सबसे बड़ा मोटिवेशन रहता हैं।
एक वेबसाइट के आर्टिकल को गूगल पर रैंक करने के लिए सबसे जरूरी हैं SEO का अच्छा ज्ञान होना। आप SEO के बारे में सारा ज्ञान ऑनलाइन फ्री में ले सकते हो। लेकिन प्रैक्टिस कर करके ही आपको ये स्किल अच्छे से करना आएगा। इसीलिए आप अगर एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको एक साल कम से कम इंतजार करना होगा।
गूगल के पहले पेज पे आर्टिकल को रैंक कैसे करें
किसी भी वेबसाइट चाहे वह पुराने वह या नए आपको सही तरीके से काम करना होगा। पुराने ब्लॉगर के ब्लॉग थोड़े जल्दी गूगल पे रैंक हो जाता हैं तो वही नए ब्लॉगर के ब्लॉग रैंक होने में समय लगता हैं। लेकिन अगर आप सही तरीके से सही नियम फॉलो करेंगे तो आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
Quality Content
लोग बोलते हैं Content is the King. और वह सही बोलते हैं। क्योंकि अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं हैं तो आपका वेबसाइट कितना भी अच्छा हो, आप चाहे कितना भी खर्चा करलो लोग उसपे आके रुकेगा नहीं। इसलिए आपका ध्यान एक अच्छे वेबसाइट बनाने से ज्यादा अच्छा कंटेंट लिखने पर होना चाहिए।
आज कल गूगल नया नया अपडेट लता रहता हैं। जिसके चलते ब्लॉगर को हर दिन उसके ब्लॉग को अपडेट करते रहना पड़ता हैं। पहले जो जैसा चाहता था वैसे टॉपिक पे ब्लॉग लिख लेता था। लेकिन अभी अगर आप एक ब्लॉग में बहुत तरीके का ब्लॉग लिखेंगे तो आपको मुश्किल होगा रैंक करने में।
इसीलिए मेरा अनुरोध रहेगा एक ही टॉपिक पे ब्लॉग लिखिए। अगर आपको काफी सरे चीज़ का ज्ञान हैं तो आप एक से ज्यादा वेबसाइट बना सकते हैं। मगर एक वेबसाइट में बहुत प्रकार के कंटेंट डालने से मुश्किल आपको होगा, गूगल को नहीं।
Relevant Keywords
किसी भी ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल के टॉप पेज पर रैंक कराने के लिए आपको एक अच्छा Keyword निकालके उसके ऊपर ब्लॉग लिखना पड़ेगा। सिर्फ इतना ही नहीं। एक आर्टिकल तभी गूगल पे रैंक होता हैं जब उस आर्टिकल में एक कीवर्ड के साथ कुछ और रिलेटेड कीवर्ड पे फोकस करना होगा।
जैसे अगर आप एक ब्लॉग लिखे रहे हो SEO के ऊपर तो अगर आप SEO से जुड़ी और कीवर्ड जैसे SEO कैसे करें, On-Page SEO, Off-Page SEO इत्यादि। ऐसे करने पर आपके आर्टिकल अनेक कीवर्ड पर रैंक करेगा जिसके चलते आपको ज्यादा traffic भी मिलेगा और इनकम भी ज्यादा होगा।
Long-Tail Keywords
अगर आप किसी एक छोटे कीवर्ड के ऊपर आर्टिकल लिखना चाहते हो तो आपको बहुत मुश्किल होगी उसे गूगल पे रैंक करवाना। मगर उसके जगह अगर आप एक Long Tail Keyword पर काम करेंगे तो आप आसानी से और कम समय में रैंक कर पाएंगे। और Long Tail Keywords को टारगेट करके आपको Amazon Affiliate Marketing Blog में भी अच्छा विजिटर और सेल मिलेगा।
जैसे कोई अगर चाहे तो उसके नए ब्लॉग पे ‘Blogging’ के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं। लेकिन उसमे आपको बहुत नीचे रैंकिंग मिलेगा। जिसके चलते बहुत कम लोग या फिर शायद एक भी नहीं लोग आपके ब्लॉग पर नहीं आएगा। इससे बेहतर हैं एक Long Tail Keyword जैसे ‘Blogging Kaise Kare 2022 Mein Mobile Se‘, तो आपको ज्यादा फ़ायदा मिलेगा।
H1, H2, H3 Tags
ये चीज़ On-Page SEO में आता हैं। में बहुत सरे ब्लॉगर को देखा हूँ जो बहुत पॉपुलर ब्लॉग चलाते हैं मगर उनके आर्टिकल में कोई H2, H3 Tags नहीं होता हैं। शायद ये इसीलिए क्योंकि उनका आर्टिकल ज्यादातर न्यूज़ से जुड़ी होती हैं जो दो दिन बाद ख़तम हो जाता हैं। मगर में आपसे कहूंगा जब भी आप एक ब्लॉग लिखे, कौशिश करना उसमे H2, H3 Tags सही से डालने का। इससे रैंकिंग में बहुत फड़क पड़ता हैं।
SEO Plugin
आप चाहे कितना भी Pro Blogger हो आपको आपके ब्लॉग पे एक SEO Plugin इनस्टॉल करके रखना ही पड़ेगा। इससे आपको ये पता चलेगा की आपके ब्लॉग में कितना कुछ काम बाकी हैं SEO के। में आपने ब्लॉग के लिए Yoast SEO और RankMath SEO Plugin इस्तेमाल करता हूँ। ये दोनों प्लगइन ही काफी अच्छा हैं। लेकिन अभी के समय में RankMath ज्यादा अच्छा हैं। अगर आप एक नया ब्लॉग बनाये हो तो में आपको बोलूंगा RankMath इनस्टॉल करने को। आप Yoast SEO vs RankMath SEO Plugin आर्टिकल को पड़के इसके बारे में और जानकारी ले सकते हैं।
On-Page SEO
पिछले तीन साल से में Blogging कर रहा हूँ। में ये नहीं बोलूंगा की मुझे ब्लॉग्गिंग का सब कुछ आता हैं। आपके जैसा में भी रोज कुछ न कुछ रोज सिख रहा हूँ। इन तीन सालो में जो चीज़ सिखके मुझे ब्लॉग्गिंग में सबसे ज्यादा फ़ायदा मिला वह हैं On-Page SEO. ये आपने आप में एक समुन्दर के जैसा हैं।
आप फ्री में यूट्यूब या फिर किसी और का ब्लॉग पढ़के On-Page SEO सिख सकते हो। में भी फ्री में ही सब कुछ सीखा हूँ। On-Page SEO में बहुत कुछ आता हैं जैसे कीवर्ड रिसर्च, इंटरनल-एक्सटर्नल लिंक, इमेज और भी काफी चीज़े।
Quality Backlinks
गूगल और कुछ प्रो ब्लॉगर शायद कहेगा आज कल Backlink का महत्त्व बहुत कम हो गया हैं। मगर मेरी माने तो आज भी क्वालिटी बैकलिंक का महत्त्व उतना ही हैं जो पहले था। लेकिन बैकलिंक बनाने के चक्कर में आप गलत वेबसाइट से लिंक लेने चले जायेंगे तो आपके वेबसाइट को नुक्सान होगा।
में आपने WordPress Blog के लिए Backlink पर उतना फोकस नहीं करता हूँ। क्योंकि में कोशिश करता हूँ नए Keywords पर ब्लॉग लिखने का। जिससे वह आसानी से गूगल पे रैंक हो जाता हैं। और फिर जब दूसरे लोग उस niche पर ब्लॉग लिखते हैं तो वह आपने आप मुझे लिंक दे देते हैं। और ऐसे मेरा काम हो जाता हैं।
किसी भी नए आर्टिकल को जल्द ज्यादा लोग तक भेज ने के लिए आपको उसे शेयर करना पड़ेगा। आप आपके आर्टिकल में सोशल शेयर बटन डालके रख सकते हो। जिसके सहारे लोग उस आर्टिकल को और लोग तक शेयर कर पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं। आप खुद भी आपके सोशल मीडिया पेज में आपके लेख को शेयर कर सकते हो।
Web Stories
अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में थोड़ा बहुत चर्चा करते हैं तो आपको पता होगा की Web Stories क्या हैं। आज कल ये बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा हैं। में भी आपने ब्लॉग पे और वेबसाइट पे ज्यादा विजिटर लाने के लिए वेब स्टोरी का इस्तेमाल करता हूँ। इससे आपके Blog Domain का अथॉरिटी भी इनक्रीस हो जाता हैं। साथ में वेब स्टोरीज के मदत से आपके ब्लॉग के दूसरे आर्टिकल भी गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक लाने में समर्थ रहता हैं।
आप चाहो तो वेब स्टोरीज आपके ब्लॉग के लिए वेब स्टोरी या फिर मैकस्टोरिएस के मदत से बना सकते हो। में खुद आपने हर एक ब्लॉग के लिए अभी रोज दो तीन करके Google Web Stories बना रहा हूँ। और इससे मुझे काफी फ़ायदा भी मिल रहा हैं। और ये मेरे ब्लॉग को पहले के मुक़ाबले अच्छा रैंकिंग भी दिला रहा हैं।
Tables और FAQs का इस्तेमाल
पता हैं, अगर आप आपके ब्लॉग को अच्छे से लिखेंगे तो उसको अच्छा रैंकिंग मिलेगा ही मिलेगा। लेकिन एक अच्छा ब्लॉग सिर्फ कंटेंट लिखने से ही नहीं होता। उसको सही से सजाना भी पड़ता हैं। Google में Featured Snippet करके एक सेक्शन होता हैं। इसमें जब आप एक कीवर्ड सर्च करेंगे तो कुछ अच्छा ब्लॉग, इमेज दिखाया जायेगा।
मेरा बहुत ब्लॉग फीचर्ड स्निपेट में रह चूका हैं। जिसका बहुत कारण हैं। और उसमे से एक हैं टेबल का इस्तेमाल। जी हां, अगर आप आपके आर्टिकल में table और FAQs का इस्तेमाल करेंगे तो वह अच्छा लगेगा दिखने में और रैंक भी होगा। एक और बात कोशिश करना Table of Contents plugin का भी इस्तेमाल करने का।
FAQs: गूगल पे आर्टिकल रैंक कैसे करे
1. ब्लॉग में लाखों ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें?
ऐसा होइ शार्ट कट तो नहीं हैं। आपको मेहनत करना पड़ेगा तब जाके आपके ब्लॉग पे धीरे धीरे विजिटर आता जायेगा। बात करे अगर जल्द समय में ज्यादा विजिटर कैसे लाये तो आप वेब स्टोरीज का इस्तेमाल करके ऐसा काम कर सकते हो।
2. आपको कितनी बार ब्लॉग लिखना चाहिए?
ये आपके ऊपर हैं। आप चाहे तो रोज एक या फिर महीने में एक ब्लॉग लिख सकते हो। लेकिन ज्यादा छोटे ब्लॉग लिखने से बेहतर हैं कम मगर अच्छा ब्लॉग लिखना।
3. हिंदी ब्लॉग गूगल पे रैंक कैसे करे?
इंग्लिश ब्लॉग के जैसा ही आपको On-Page SEO और Off-Page SEO का ज्ञान इस्तेमाल करके आपके ब्लॉग को गूगल पे रैंक करवाना पड़ेगा।
Without any plugin rank nahi hoga bhai
hoga but mushkil hain